देश के कई हिस्सों में मॉनसूनी बारिश से बाढ़ और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में हालात गंभीर हैं, जहाँ दमोह, रायसेन, श्योपुर, शिवपुरी और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने 50 से अधिक लोगों को रायसेन में और 100 से अधिक लोगों को दमोह में सुरक्षित निकाला. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों से दूर रहें और जब पुल-पुलियाओं पर पानी बह रहा हो तो उन्हें पार न करें. कई जगहों पर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है और रास्ते बंद हो गए हैं.