scorecardresearch

Aakash Missile: आकाश मिसाइल से भारत को मिली ताकत, हवाई सुरक्षा हुई मजबूत.. 400 KM तक दुश्मन होगा ढेर

1947 युद्ध के उपरांत भारत ने हवाई रक्षा क्षमता में वृद्धि की है; इसमें स्वदेशी आकाश मिसाइल प्रणाली तथा रूस से प्राप्त S-400 एयर डिफेंस सिस्टम शामिल हैं. S-400, जिसे 'दुनिया का सबसे बड़ा मिसाइल किलर' कहा जाता है, 400 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य भेद सकता है; इसके तीन स्क्वाड्रन तैनात हैं व दो 2028 में अपेक्षित हैं. भारत ने AD-1 और AD-2 बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण भी किया है.