भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, जिसके तहत देश में ही वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) विकसित किया गया है. इसके साथ ही, रूस से इगला-एस मिसाइलें भी मंगाई गई हैं, जो लगभग छह किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकती हैं और पुराने इगला-1एम सिस्टम की जगह लेंगी. भविष्य में मेक इन इंडिया के तहत इन इगला-एस मिसाइलों का निर्माण भारत में भी किया जाएगा.