स्वतंत्रता दिवस नजदीक है. जश्न-ए-आजादी करीब है...तो मौका देश के बहादुर जवानों के शौर्य को याद करने का है. जिनकी बदौलत आज हम और आप आजाद हवा में सांस ले पा रहे हैं. स्वतंत्र भारत की गौरव पताका शान से दुनिया में लहरा रहे हैं. आज हमारे स्पेशल शो में हम आपको दिखाने जा रहे हैं अपनी, भारतीय वायुसेना की शौर्यगाथा की शानदार तस्वीरें...आपको बताने जा रहे हैं भारतीय नौसेना किस तरह से समंदर में दम-खम दिखाने जा रही है.