scorecardresearch

Independence Day 2025: सरहद से लाल किले तक सुरक्षा का अभेद्य घेरा, जश्न-ए-आजादी की तैयारी..देखिए स्पेशल रिपोर्ट

बीएसएफ ने पंजाब और राजस्थान की सरहद पर 'ऑपरेशन अलर्ट' शुरू किया है, जिसका मकसद जश्न-ए-आजादी के दौरान दुश्मन देश की साजिशों को नाकाम करना है. सीमा सुरक्षा बल घुसपैठियों को रोकने और सीमा पार से आने वाले ड्रोन को मार गिराने की तैयारी में है. ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिशें लगातार हो रही हैं. बीएसएफ के जवान दिन-रात पैदल, घोड़ों और गाड़ियों से पेट्रोलिंग कर रहे हैं. एक जवान ने कहा, "हमारा तो 15 अगस्त डेली 15 अगस्त पूरे 12 महीने ही होता है. 15 अगस्त को और ज्यादा एक्स्ट्रा होता है ताकि हमारे देशवासी सुखी से और चैन के साथ रह सकें सो सकें. सब खुश रहे." दिल्ली में लाल किले और चांदनी चौक इलाके में 800 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फेस रिकग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल हो रहा है. देखें स्पेशल रिपोर्ट.