scorecardresearch

उड़ेगी चीन-पाकिस्तान की नींद! भारत ने किया स्वदेशी स्टेल्थ ड्रोन का सफल परीक्षण

भविष्य में चीन और दूसरे देशों की चुनौतियों को देखते हुए भारत आए दिन अपने सुरक्षा क्षेत्र को मजबूती देने में जुटा है. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने पहली बार ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर (AFWTD) का परीक्षण किया है. ये अमेरिका के बी-2 बॉम्बर की तरह दिखता है. भारत का स्वदेशी स्टेल्थ ड्रोन कई मायने में मील का पत्थर साबित होने वाला है. पिछले साल भारतीय सेना प्रमुख ने बताया था कि ड्रोन हमले का खतरा कितना गंभीर है, साथ ही भारत के यूएवी ड्रोन बेड़े को मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया था. लिहाजा देश में प्रभावी कॉम्बैट ड्रोन बनाने पर तेजी से काम चल रहा है. चित्रदुर्ग में किया गया परीक्षण इसी कोशिश में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है.