scorecardresearch

Indian Missiles: जमीन और पाताल से दुश्मनों पर लगेगा निशाना! इन दो मिसाइल से भारत की ताकत हुई दोगुनी, जानिए इनके बारे में सब कुछ

भारत ने 2025 के अंत में अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. 25 दिसंबर को आईएनएस अरिघात पनडुब्बी से K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. 3500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली यह हाइपरसोनिक मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है, जिससे भारत की 'सेकंड स्ट्राइक' क्षमता और 'न्यूक्लियर ट्रायड' को निर्णायक मजबूती मिली है. इसके दायरे में पूरा पाकिस्तान और चीन का बड़ा हिस्सा आता है. इसके अतिरिक्त, डीआरडीओ द्वारा विकसित स्वदेशी वायु रक्षा प्रणालियों ने भी अपनी ताकत दिखाई है. 16 जुलाई को लद्दाख में 'आकाश प्राइम' और 'आकाश-एनजी' का परीक्षण किया गया, जो 80 किलोमीटर तक दुश्मन के विमानों को नष्ट कर सकती हैं. वहीं, 29 दिसंबर को 120 किलोमीटर रेंज वाली पिनाका गाइडेड रॉकेट प्रणाली का भी सफल परीक्षण हुआ. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत की चौथी रैंकिंग इन रणनीतिक सफलताओं को प्रमाणित करती है.