scorecardresearch

Kal Bhairav Drone: भारतीय सेना को मिला 'साइलेंट किलर' नागास्त्र-1, दुश्मन के खेमे में बिना आहट के मचाएगा तबाही, जानिए इसकी ताकत

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत की रक्षा क्षमताओं में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है, जिसमें स्वदेशी ड्रोन तकनीक पर विशेष ध्यान दिया गया है. भारतीय सेना ने अपने बेड़े में 'नागास्त्र-1' और 'खरगा' जैसे कामिकेज़ ड्रोन शामिल किए हैं, जो दुश्मन के ठिकानों को सटीकता से नष्ट करने में सक्षम हैं. इसके अतिरिक्त, 3000 किलोमीटर की रेंज वाले AI-संचालित कॉम्बैट ड्रोन 'काल भैरव' का विकास भी किया जा रहा है.