scorecardresearch

भारत अमेरिका से खरीदेगा हंटर किलर MQ-9b ड्रोन, जानिए इसकी खासियत

आज बात आसमान के उस सटीक निशानेबाज़ की जो अब हिंदुस्तान की सेना का हिस्सा बनने जा रहा है. सरहदों की निगरानी के लिए भारत अमेरिका से तीस हंटर किलर ड्रोन खरीद रहा है. वैसे इन ड्रोन्स का नाम तो है MQ-9b प्रेडेटर ड्रोन लेकिन इनके घातक काम के मुताबिक ही इन्हें किलर ड्रोन नाम दिया गया है. ये ड्रोन निगरानी के साथ साथ दुश्मन पर घातक वार कर सकते हैं. ये वही ड्रोन है जिसकी मदद से कुछ वक्त पहले अमेरिका ने अलकायदा चीफ अल जवाहिरी का काम तमाम किया था. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ये हंटर-किलर ड्रोन हिंदुस्तान की सेना के पास होंगे.

India is buying thirty hunter killer drones from America to monitor the borders. Although the name of these drones is MQ-9b Predator Drone, but according to their deadly work, they have been named as Killer Drone.