भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में इतिहास रच दिया है. टीम ने 52 साल में पहली बार महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीता, जिसमें दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा जैसे खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई देते हुए कहा, 'पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से बहुत खुश है... आपकी ये सफलता देश के करोड़ों नौजवानों को प्रेरित करेगी' नवी मुंबई में हुए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया. इस जीत में हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया, जिन्होंने फाइनल में 58 रन बनाए और पांच विकेट लिए. वहीं, शेफाली वर्मा, जो चोटिल खिलाड़ी की जगह टीम में आई थीं, 87 रनों की पारी और दो विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनीं. स्मृति मंधाना 434 रनों के साथ टूर्नामेंट में भारत की शीर्ष स्कोरर रहीं.