8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना अपना 90वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस खास मौके पर शानदार आयोजन होने वाला है. जहां हमारे वायुवीर चंडीगढ़ के आसमान पर फाइटर जेट्स से लेकर कॉमबैट हेलिकॉप्टर्स के साथ अपना दमखम दिखाएंगे. सुखना लेक के ऊपर से जब भारतीय वायुसेना के जांबाज़ गुज़रेंगे तो वो नज़ारा देखने लायक होगा. पिछले कई दिनों से वायुसेना इस खास दिन की तैयारियों में जुटी है. वैसे इस बार खास बात ये भी है कि ये पहला मौका है जब वायुसेना दिवस देश की राजधानी से दूर मनाया जा रहा है. इसके साथ ही वायुसेना ने एक नई परंपरा की शुरुआत कर दी है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इसकी वजह और इस शानदार समारोह की तैयारी कितनी जानदार है.
Indian Air Force is going to celebrate its 90th Raising Day on 8 October. A great event is going to happen on this special occasion. Where our air warriors will show their might on the skies of Chandigarh with fighter jets to combat helicopters. When the soldiers of the Indian Air Force pass over Sukhna Lake, that view will be worth seeing.