ब्रह्मोस मिसाइल का एक और परीक्षण किया गया. इंडियन एयरफोर्स ने सुखोई-30 एमकेआई फाइटर प्लेन से ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सटेंडेड वर्जन का परीक्षण किया. जो सफल रहा, इसके साथ सुखोई को समंदर तक की ताकत हासिल हो गई है. समुद्र में किसी लक्ष्य पर ये पहला परीक्षण है. इससे पहले ज़मीन के टारगेट पर सफल परीक्षण किया जा चुका है. बंगाल की खाड़ी में भारतीय सेना के डेडली कॉम्बो यानी सुखोई और ब्रह्मोस ने अपनी ताकत का परिचय दिया. दावा किया जा रहा है कि ब्रह्मोस मिसाइल का एयर वर्जन 400 किलोमीटर तक आसानी से टारगेट तबाह कर सकता है. ब्रह्मोस मिसाइल के एंटी शिप वर्जन की टेस्टिंग से भारतीय वायुसेना की ताकत में और इजाफा हुआ है. देखें जीएनटी स्पेशल.
The Indian Air Force tested the extended version of the BrahMos missile from the Sukhoi-30 MKI fighter plane. Which was successful. Watch the video to know more.