scorecardresearch

Indian Army की नई ताकत: रुद्र और भैरव ब्रिगेड, थर्राएगा दुश्मन! देखिए

भारतीय सेना अपनी सैन्य ताकत को आधुनिक और मजबूत बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है. चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे को देखते हुए नई रुद्र ऑल-आर्म ब्रिगेड और भैरव लाइट कमांडो बटालियन का गठन किया जा रहा है. रुद्र ब्रिगेड में पैदल सैनिक, मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री, आर्मर्ड यूनिट्स, आर्टिलरी, स्पेशल फोर्सेज और ड्रोन शामिल होंगे, जो त्वरित निर्णय और दुश्मन पर तेज कार्रवाई में सक्षम होंगे. भैरव बटालियन सीमा पर अचानक हमलों के लिए हल्के हथियारों और गुप्त अभियानों में प्रशिक्षित है. भारतीय सेना में पैरा एसएफ, एनएसजी, कोबरा, घातक, एसपीजी और गोरखा रेजिमेंट जैसे विशेष बल हैं. पैरा एसएफ को कठिन प्रशिक्षण से गुजरना होता है, एनएसजी आतंकवाद विरोधी अभियानों में माहिर हैं, कोबरा गुरिल्ला युद्ध में विशेषज्ञ हैं, और एसपीजी प्रधानमंत्री की सुरक्षा करती है. गोरखा रेजिमेंट अपनी बहादुरी के लिए प्रसिद्ध है. इन इकाइयों की चयन प्रक्रिया कठिन होती है, जिससे केवल श्रेष्ठ जवान ही चुने जाते हैं.