जी एंड टी स्पेशल में प्रस्तुत है देश की वह सामूहिक आस्था जो भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए प्रार्थनाओं में परिवर्तित हो गई है. मध्य प्रदेश के आगर मालवा स्थित मां बगलामुखी मंदिर, जहां शत्रु विनाश यज्ञ हुआ, से लेकर जैसलमेर के तनोट माता मंदिर तक, जो 1965 युद्ध में भारतीय सैनिकों की ढाल बना, विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. राष्ट्र की एक ही कामना है. 'शत्रु का नाश हो भारत की जय जयकार' और सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो.