scorecardresearch

Pakistan के दुस्साहस पर Army का जवाब! Operation Sindoor के लिए देश की गई प्रार्थनाएं

कार्यक्रम में कहा गया कि 'कल रात पाकिस्तान के दुस्साहस के बाद एक बार फिर हमारी सेनाएं उन्हें सबक सिखाने में जुटी हैं' और इसके लिए सारा देश प्रार्थना कर रहा है. ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारियां भी चल रही हैं, अक्षय तृतीया पर पूजन के बाद रथ निर्माण का कार्य आरम्भ हुआ, जिसमें अनेक कारीगर लकड़ी से रथ बना रहे हैं. यह यात्रा आषाढ़ माह में होगी और भारत की परंपराओं एवं आस्था को दर्शाती है.