scorecardresearch

वेला से बढ़ेगी नौसेना की ताकत; कहलाती है समंदर की साइलेंट किलर, जानें खूबियां

राफेल, एस 400 मिसाइल सिस्टम, अग्नि 5 मिसाइल, आईएनएस विशाखपट्टनम. भारत जल-थल और नभ के सभी मोर्चों पर अपनी ताकत को लगातार बढ़ाने में जुटा हुआ है. आज जीएनटी स्पेशल में हम आपको जल-थल-नभ में भारत की नवशक्ति की पूरी तस्वीर दिखाएंगे. अभी हाल ही में हमने आपको भारतीय नौसेना के बेड़े में आईएनएस विशाखापट्टनम के शामिल होने की गुड न्यूज़ दी थी. और अब आईएनएस वेला सबमरीन के रूप में हिंदुस्तान को समंदर का एक नया सिकंदर मिलने जा रहा है. ये कमाल की सबमरीन, दुश्मन के रडार में आए बिना, समंदर में दुश्मनों की जलसमाधि कराने में सक्षम है. देखें जीएनटी स्पेशल.

India is engaged in continuously increasing its strength on all fronts of water-land and sky. Today in GNT special we will show you the complete picture of India's Navshakti in Jal-Thal-Nabha. India is going to get a new Alexander of the sea in the form of INS Vela Submarine. Watch GNT Special.