scorecardresearch

War Exercise: हिंद महासागर में नौसेना का युद्ध अभ्यास TROPEX-23 शुरु, होगा समुद्र में शौर्य की नुमाइश

हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना का सबसे बड़ा अभ्यास TROPEX-23 शुरु हो चुका है. चीन-पाकिस्तान की नापाक हरकतों को नाकाम करने और इस क्षेत्र में अमन-चैन कायम करने के लिए नौसेना अपनी जंगी तैयारियों को परख रही है. साथ ही साथ नई रणनीतियों को अंजाम देने के सिलसिले में भी काम कर रही है. यह अभ्यास इस लिहाज से भी बेहद खास है कि इसमें सेना के दूसरे अंगों के साथ तालमेल पर भी खास जोर रहता है.

TROPEX-23, the largest naval exercise in the Indian Ocean region, has begun. The Navy is testing its war preparedness to thwart the nefarious activities of China-Pakistan and to maintain peace and tranquility in the region.