scorecardresearch

Jay Ho: सरहद पर जवानों का अदम्य साहस और बलिदान देने वाले वीरों की शौर्य गाथा, सुनिए

सीमा पर सैनिक देश की रक्षा में स्वयं को जोखिम में डालते हैं. एक वक्ता ने कहा, 'भारत माता के आंचल में सोने वालों, पांव पसारे सो जाओ हम जाग रहे हैं.' इस कार्यक्रम में कवियों और वक्ताओं ने सैनिकों के शौर्य, उनके बलिदानों और उस 'नए भारत' के संकल्प को प्रस्तुत किया जो चुनौतियों का सामना करता है और प्रतिकार करता है. इस कार्यक्रम में कवियों और 'कमांडो साहब' के रूप में संबोधित एक अतिथि ने भारतीय सैनिकों की वीरता पर रचनाएं प्रस्तुत कीं. खुशबू शर्मा, अनामिका वालिया और दमदार बनारसी ने देशभक्ति, सेना के बलिदान और भारत के रुख पर कविताएं साझा कीं. खुशबू शर्मा ने कहा, 'सच्चा हिंदुस्तानी वो है दिल में जिसके तिरंगा हो,' जो राष्ट्रीय गौरव और सैनिकों की निष्ठा को दर्शाता है.