scorecardresearch

भारत का रक्षा दम! BrahMos, Aakash, स्काई स्ट्राइकर से दुनिया दंग, मेड इन इंडिया हथियारों की धमक

भारत का रक्षा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ा है, स्वदेशीकरण के साथ अब यह आयातक के बजाय निर्यातक भी बन गया है. 'मेड इन इंडिया' ब्रह्मोस मिसाइल, जिसके बारे में कहा गया कि 'वो पलक झपकते सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे शत्रु का नाश करने में सक्षम है', आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और स्काई स्ट्राइकर ड्रोन ने अपनी क्षमता दिखाई है. 'ऑपरेशन सिंदूर' में इन हथियारों के प्रदर्शन ने भारत की सैन्य ताकत को स्थापित किया है.