scorecardresearch

LCA Mark-1A: मिग 21 को रिप्लेस करेगा तेजस मार्क 1A, 62,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 LCA Mark-1A की होगी खरीद

भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें रक्षा उत्पादन 1,50,000 करोड़ रुपये के सार्वकालिक उच्च स्तर को पार कर गया है. आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया पहल के तहत, केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए 62,000 करोड़ रुपये की लागत से 97 एलसीए मार्क वॅन ए तेजस फाइटर जेट की खरीद को मंजूरी दी है. ये विमान पुराने मिग-21 बेड़े की जगह लेंगे और इनका निर्माण हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही, भारतीय नौसेना की शक्ति में भी वृद्धि हो रही है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.