scorecardresearch

कुश्ती में भारत की गोल्डन हैट्रिक, भारत ने 9 गोल्ड समेत जीते 26 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा. रेसलिंग मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला. बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया तो वहीं अंशु मलिक सिल्वर जीतने में कामयाब रहीं. आइए बताते हैं कैसे हिंदुस्तान के पहलवानों के दांव के आगे सबने घुटने टेक दिए.

The eighth day of the Commonwealth Games was named after Indian wrestlers. Indian players were seen in wrestling matches. Bajrang Poonia, Deepak Poonia and Sakshi Malik captured the gold medal, while Anshu Malik managed to win the silver. Let us tell how all the wrestlers of India succumbed to the bets.