scorecardresearch

Operation Sindoor में काम आया भारत का स्काय स्ट्राइकर, Pakistan के कई ठिकानों के उड़ाए परखच्चे... देखिए रिपोर्ट

भारत के 'मेड इन इंडिया' स्काई स्ट्राइकर ड्रोन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान के ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके साथ ही, भारत ने स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम 'भार्गवास्त्र' का सफल परीक्षण किया है, जिसके बारे में कहा गया कि, "भारतवास्त्र महज कुछ सेकंड्स में ही अपने टारगेट को मार गिराता है।" यह ड्रोन क्रांति रक्षा के अलावा कृषि, स्वास्थ्य सेवा और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण बदलाव ला रही है।