scorecardresearch

Vispy Kharadi: अटारी बॉर्डर पर भारत के स्टील मैन का वर्ल्ड रिकॉर्ड! 522 किलो वजन उठाया..देखिए खास बातचीत

भारत के 'स्टील मैन' विस्पी खराड़ी ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. उन्होंने 522 किलोग्राम वजन के हरक्यूलिस पिलर्स को 1 मिनट 7 सेकंड तक सफलतापूर्वक पकड़े रखकर यह कीर्तिमान स्थापित किया, जो उनके नाम दर्ज 17 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में से एक है. यह कारनामा उन्होंने देश भक्ति के जुनून और भारतीय सेना को सलामी देने के रूप में समर्पित किया. एमबीए की पढ़ाई और बैंक की नौकरी छोड़कर 2015 में फिटनेस और मार्शल आर्ट्स के अपने जुनून को अपनाने वाले विस्पी का लक्ष्य देश के युवाओं को फिट बनाना और उन्हें ओलंपिक स्तर के लिए तैयार करना है.