scorecardresearch

Astra Missile of Indian Airforce: भारत की नई एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम, दुश्मन के ठिकानों को करेगी तबाह, जानिए कैसे

भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी अस्त्र एयर-टू-एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जो 100 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेदने में सक्षम है. इसे तेजस एमके-1 विमान से लॉन्च किया गया और इसने 100% परिणाम दिया. यह मिसाइल बियॉन्ड विजुअल रेंज में जाकर दुश्मन के लक्ष्य को नष्ट कर सकती है और इसमें उन्नत गाइडेंस और नेविगेशन क्षमताएं हैं. इसके अलावा, भारत की पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल रुद्रम का भी सफल परीक्षण किया गया है, जो दुश्मन के रडार और संचार प्रणालियों को नष्ट कर सकती है. रुद्रम की मारक क्षमता 100-250 किलोमीटर तक है और इसकी गति दो मैक से अधिक है. इसे सुखोई-30 एमकेआई से लॉन्च किया जा सकता है. चीन के साथ सीमा विवाद के मद्देनजर यह मिसाइल भारतीय वायुसेना की क्षमता को बढ़ाएगी. इसके अलावा, स्मार्ट एंटी-एयरफील्ड वेपन और ब्रह्मोस मिसाइल भी भारत की रक्षा क्षमता को मजबूत कर रहे हैं.