वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक Indresh Upadhyay ने जयपुर के ताज आमेर में Shipra Sharma के साथ वैदिक रीति-रिवाज से विवाह किया, जिसमें 100 पंडितों ने रस्में निभाईं। वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने उज्जैन में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने बेटे Abhimanyu Yadav की शादी बेहद सादगी से संपन्न कराई। एंकर Shubham Singh ने बताया, 'इंद्रेश उपाध्याय की शादी भले ही भारतीय संस्कृति के अनुरूप हुई, लेकिन तामझाम और चकाचौंध कम नहीं था।' इसके अलावा, दक्षिण भारतीय अभिनेत्री Samantha Ruth Prabhu ने फिल्म निर्माता Raj Nidimoru के साथ कोयम्बटूर के ईशा योग सेंटर में 'भूत शुद्धि' विवाह किया। प्रयागराज में एक दुल्हन ने अपनी बारात खुद निकालकर समाज को नया संदेश दिया।