scorecardresearch

Noida Police: बेघरों को छत दिलाने का काम कर रही है नोएडा पुलिस के ये पहल, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

यूपी पुलिस की टैगलाइन है..सुरक्षा आपकी.. संकल्प हमारा.. संकल्प इस बार पक्का है.. और इसकी राह नोए़डा की सड़के हैं.. नोएडा पुलिस की 112 विंग ऐसे बेघर और बेसहारा लोगों को चुन-चुन कर रैन बसेरे तक पहुंचाने का काम कर रही है.. जो सर्द रातों में सड़कों पर खुले आसमान य़ा किसी पुल के साए में सोते हैं.. वैसे पुलिसवालों की जिन्दगी का भी अजब फ़साना हैं.. तीर भी चलाना है और परिन्दों को भी बचाना है.. क़ायदे से रात को इनकी ड्यूटी शहर वालों को बेखौफ और सुकून की नींद सुलाने की होती है. देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट