scorecardresearch

भारत की समुद्री सीमा की रक्षा में जल्द ही शामिल होगा INS मरमुगाओ, जानिए इसकी खासियत

पहले एलएसी पर पछाड़ा अब समंदर की है बारी. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सेना को पटखनी देने के बाद अब समंदर में ड्रैगन को चित्त करने की तैयारी हो चुकी है. स्वदेशी युद्धपोत INS मोरमुगाओ रविवार को मुंबई में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा. ये ऐसा हंटर किलर है जो दुश्मन को पाताल तक ढूंढ कर तबाह कर सकता है.. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस युद्धपोत को नौसेना में शामिल करेंगे.

Indigenous warship INS Mormugao will be inducted into the Indian Navy on Sunday in Mumbai. This is such a hunter killer who can find and destroy the enemy till the underworld.. Defense Minister Rajnath Singh will induct this warship into the Navy.