scorecardresearch

INS Tamal: समंदर का ताकतवर योद्धा....INS तमाल से नौसेना की बढ़ेगी ताकत, इस रिपोर्ट में जानिए ताकत और खासियत

रूस में बना शक्तिशाली युद्धपोत INS Tamal भारत पहुंच गया है. यह युद्धपोत लगभग 20,000 किलोमीटर का सफर तय करके भारतीय नौसेना में शामिल हुआ है. INS Tamal ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम है और इसे पनडुब्बी रोधी युद्ध के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है. यह युद्धपोत भारतीय नौसेना का अंतिम आयातित युद्धपोत है. अब जो कुछ होना है वो भारत वर्ष में ही होगा. नौसेना अगले दशक में लगभग 94 नए युद्धपोतों को शामिल करने की योजना बना रही है, जो देश के भीतर ही निर्मित होंगे.