scorecardresearch

सागर की लहरों पर उतरा INS विंध्यागिरी, जानें क्यों खास है नौसेना का नया फ्रिगेट

पहले आईएनएस नीलगिरी…. फिर आईएनएस हिमगिरी…. इसके बाद एक-एक करके आईएनएस उदयगिरि.... आईएनएस दूनागिरी..... आईएनएस तारागिरी और अब आईएनएस विंध्यागिरी. ये कुछ नाम, अपने आप में भारत की नौसेना के दम-खम की मुकम्मल कहानी बयान करते हैं. आज भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में गिनी जाती है तो उसकी यही वजह है कि भारत, अपनी ज़मीन पर ही मॉडर्न वारफेयर के निर्माण से अपनी ताकत को लगातार बढ़ाने में जुटा हुआ है. इसी क्रम में भारत का एक और ताकतवर फ्रिगेट गुरुवार को लॉन्च हो चुका है. कोलकाता में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युद्धपोत विंध्यागिरी को लॉन्च किया है. विंध्यागिरी में ऐसी कई खूबियां हैं जो इसे समुंदर में युद्धा का ऑलराउंडर बनाती है.

Today, the Indian Navy is counted among the most powerful forces in the world, so this is the reason that India is continuously engaged in increasing its power by building modern warfare on its own land. In this sequence, another powerful frigate of India has been launched on Thursday. President Draupadi Murmu has launched the warship Vindhyagiri in Kolkata.