scorecardresearch

Chandrika Krishnamurthy Tandon: योगी के जीवन से हुईं प्रभावित, अपना ली त्याग की ज़िन्दगी... अब ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर लहराया भारत का परचम, जानिए कौन हैं चंद्रिका टंडन

भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक चंद्रिका कृष्णमूर्ति टंडन ने संगीत का सबसे प्रिस्टिजियस सम्मान ग्रैमी जीतकर सनातन संस्कृति के कालातीत मूल्यों को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है. वसंत पंचमी के मौके पर जब करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर संगम की धारा में पवित्र डुबकी लगा रहे थे ठीक उसी समय अमेरिका के लॉस एंजेलिस में संगीत के महाकुंभ यानी ग्रैमी अवॉर्ड समारोह में वैदिक मंत्रों से लबरेज अपने त्रिवेणी एल्बम के दम पर चंद्रिका दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ले रही थीं.