उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसका असर कश्मीर से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक जनजीवन पर पड़ रहा है. कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से कई डिग्री नीचे लुढ़क गया है, जिसके चलते श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील जमना शुरू हो गई है. गुलमर्ग, गुरेज और शोपियां जैसे पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं, जहां तापमान -8 से -10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. स्थानीय लोग पारंपरिक फिरन और कांगड़ी का सहारा ले रहे हैं.