scorecardresearch

International Kite Festival: देश-विदेश के पतंगबाजों का जमावड़ा, 14 जनवरी तक चलेगा उत्सव

अहमदाबाद में मकर संक्रांति के मौके पर अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन किया गया है. उत्सव में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश के पतंगबाज यहां पहुंचे हैं. कोरोना के कारण 2 साल बाद इस अंतरराष्ट्रीय पतंग उत्सव का आयोजन किया गय़ा है, तो लोगों में खास जोश देखने को मिला. इस बार के पतंग महोत्सव का थीम जी-20 है. अलग-अलग थीम और साइज की पतंगे भी यहां आपको मिल जाएंगी. ये पतंगबाजी उत्सव मकर संक्रांति के दिन यानी 14 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान, लोक कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से शानदार समां बांधा और वैश्विक, राष्ट्रीय और सामाजिक समरसता का अनूठा संदेश दिया. देखें जीएनटी स्पेशल.

International Kite Festival has been organized in Ahmedabad on the occasion of Makar Sankranti. Kite fliers from India and abroad have reached here to take part in the festival. The theme of this year's kite festival is G-20. Watch this special report.