देश और दुनिया में आज योग दिवस की रौनक देखी जा रही है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. वहीं भारत में योग दिवस पर केंद्रीय मंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अलग-अलग जगह जाकर योगाभ्यास किया. हरिद्वार में कैसे योग की पाठशाला सजी है चलिए आपको दिखाते हैं.
Yoga Day is being celebrated in the country and the world today. Where Prime Minister Narendra Modi will be a part of the Yoga program at the United Nations Headquarters today. Watch this special report.