गुड न्यूज़ टुडे के इस विशेष कार्यक्रम में एंकर शुभम सिंह ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों की ऐतिहासिक सफलता की कहानियां साझा कीं. राजस्थान के कार्तिक शर्मा और यूपी के प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. कार्तिक के पिता मजदूर हैं और प्रशांत एक साधारण परिवार से आते हैं. इसके अलावा, उधमपुर के बृजेश शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख और बारामुला के आकिब नबी को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.