scorecardresearch

Israel Iran War: हमास और Lebanon के बाद ईरान के लिए कैसी हैं इजराइल की तैयारियां, देखें रिपोर्ट

अपने दुश्मनों के खिलाफ इजराइल का ये आखिरी अल्टीमेटम है जिसमें इजराइल ने साफ शब्दों में कह दिया है कि दुश्मन चाहे कितना बड़ा या कितना ताकतवर क्यों ना हो...अगर वो उसकी सरजमीं पर हमला करेगा, तो इजराइल को नीस्त-ओ-नाबूद कर देगा. इजराइल ने साफ शब्दों में कहा है कि लड़ाई अब आर-पार की होगी. हमास और लेबनान के बाद अब इजराइल ने ईरान के खिलाफ भी लड़ाई का मोर्चे खोल दिया है.