scorecardresearch

Jagannath Mandir: जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के कितने हैं राज ? इतिहासकार और पुरोहितों से जानिए

भगवान जगन्नाथ का धाम से निकलने वाली रथ यात्रा तो दुनिया ने देखी है. अब भक्त इस मंदिर के रत्न भंडार की चमक देखेंगे. जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार खोल दिए गए हैं. वहां रखे सोने-चांदी और कीमत जेवरात बाहर निकाल लिए गए हैं. इन सभी को मंदिर परिसर में एक सुरक्षित जगह रखा गया है. अब इन सभी कीमत चीजों की गिनती होगी. करीब साढ़े चार दशक बाद जगन्नाथ के खजाने की गिनती हो रही है. खजाने की गिनती के दौरान पुरातत्व विभाग जगन्नाथ के रत्न भंडार की मरम्मत करवाएगा. यानी खजाना गिनने और रत्न भंडार की मरम्मत के दौरान कई दिलचस्प और चौंकाने वाली चीजें देखने और सुनने को मिल सकती हैं.

In This Video, The world has seen the Rath Yatra of Lord Jagannath from the Dham. Now the devotees will see the shine of the Ratna Bhandar of this temple. The Ratna Bhandar of the Jagannath temple has been opened.