scorecardresearch

Jagannath Rath Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारियां पूरी, 7 जुलाई को धूमधाम से निकलेगी 147वीं रथयात्रा

पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारियां लगभग पुरी कर ली गई है. 7 जुलाई से यहां भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी. बिल्कुल, इस धार्मिक आयोजन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पुरी पहुंचने लगे हैं. यहां भगवान का शाही रथ बनकर तैयार हो गया है और अब रथ को सजाया-संवारा जा रहा है. तो चलिए आपको दिखाते हैं पुरी में आस्था के रंग.

The preparations for the Rath Yatra of Lord Jagannath in Puri have almost been completed. The grand Rath Yatra of Lord Jagannath will be taken out here from 7th July.