दिवाली के मौके पर जयपुर और अमरावती में बेहद महंगी मिठाइयों की चर्चा है, जिसमें 'शाही स्वर्ण प्रसादम' और 'गोल्डन फ्लावर' मिठाई शामिल हैं। जयपुर की एक मिठाई निर्माता ने कहा, 'त्यौहार का एक मोरल ड्यूटी हो गई है कि हर त्यौहार पर हमें जयपुर वासियों के लिए देशवासियों के लिए कुछ नया लाना है।' इसी सोच के साथ, जयपुर में ₹1,11,000 प्रति किलो की 'शाही स्वर्ण प्रसादम' मिठाई लॉन्च की गई है.