scorecardresearch

Janmashtami 2022: Mumbai में पूरे जोश और उल्लास से मनाया जा रहा है Dahi Handi का त्योहार, देखिए तस्वीरें

मुंबई में दही हांडी का त्योहार पूरे जोश और उल्लास से मनाया जा रहा है. इस बार इनका उत्साह इसलिए भी ज्यादा है कि कोरोना की वजह से पिछले दो सालों से दही हांडी का त्योहार नही मनाया जा सका था. लेकिन अब जब किसी तरह की पाबंदी नहीं है तो गोविंदाओं के साथ साथ गोपियां भी इस साहसिक और जोखिम भरे खेल को पूरे उत्साह के साथ खेल रही हैं.. हवा में लटक रही मटकियों को फोड़कर वो इस त्योहार का जश्न मना रही हैं.

The festival of Dahi Handi is being celebrated with full enthusiasm and gaiety in Mumbai. This time their enthusiasm is also more because due to Corona, the festival of Dahi Handi could not be celebrated for the last two years. But now that there is no restriction.