scorecardresearch

Janmashtami Celebrations: अहमदाबाद में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मुंबई में नेत्रहीन गोविंदा की धूम, देखिए

देशभर में जन्माष्टमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की विशेष तैयारियां की गई हैं. मंदिर को 900 किलोग्राम फूलों से सजाया गया है और वृंदावन से विशेष वस्त्र तैयार करवाए गए हैं. रात 12 बजे भगवान का 12.75 घंटे का अभिषेक होगा, जिसमें विभिन्न प्रकार के फलों के रस और फूलों का उपयोग किया जाएगा. 600 से अधिक व्यंजन भगवान को अर्पित किए जाएंगे. मुंबई में दही हांडी उत्सव में नेत्रहीन गोविंदाओं ने भी भाग लिया. नयन फाउंडेशन पिछले 12 सालों से गोविंदा पथक का आयोजन कर रहा है. डेढ़ महीने तक शांत जगह पर अभ्यास किया जाता है, जहां समन्वय आवाज पर निर्भर करता है. एक प्रतिभागी ने कहा, "लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती. कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती" यह प्रयास लोगों में विश्वास और उत्साह को दर्शाता है.