scorecardresearch

Janmashtami Celebrations: जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण की अद्भुत लीलाएं और ब्रज के अनूठे प्रेम की दिलचस्प कहानी! देखिए

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर गुड न्यूज टुडे के स्टूडियो में ब्रज रस से भजन गायक जे एस आर मधुकर जी और उनकी टीम ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं और उनके सखा गोविंदा के साथ संबंधों पर आधारित भजन प्रस्तुत किए. देश के विभिन्न हिस्सों, जैसे मथुरा और मुंबई में जन्माष्टमी की रौनक देखने को मिली, जहाँ मथुरा में भक्त अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं और मुंबई में दही हांडी का उत्सव महिला गोविंदा की भागीदारी के साथ मनाया गया. भजनों में कृष्ण और गोविंदा के प्रेम, माखन चोरी, माँ यशोदा से संवाद, राधिका से विवाह का आग्रह, और अक्रूर घाट पर चतुर्भुज रूप के दर्शन जैसे प्रसंगों का उल्लेख किया गया. ब्रज में मीराबाई के अनुभव, गोपियों द्वारा कृष्ण को बेचने की कथा, और मथुरा में जन्माष्टमी की तैयारियों जैसे बंधनवार और हल्दी के छापे लगाने की परंपरा को भी दर्शाया गया.