लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल. यानी एलएसी पर जवानों की ड्यूटी आसान नहीं है. खास कर जब ये ड्यूटी लद्दाख के गलवान घाटी जैसे इलाकों में हो. यहां जवानों को दोहरी दुनियों से जूझना पड़ता है. एक तरफ चालबाज चीन की साजिशों के चलते उकसावे की हरकतें तो दूसरी तरफ कुदरत की मुश्किलें. लेकिन हमारे जाबांज इन सबसे परे जाकर अपनी ड्यूटी, अपने फर्ज के लिए कुछ इस कदर यहां अपने पांव जमाते हैं कि इन्हें अंगद कहना गलत नहीं होगा आईटीबीपी जवानों की जिंदगी को करीब से देखने हम भी पहुंचे. जहां हमने इन चुनौतियों को इन जवानों के साथ करीब से महसूस किया.
Line of Actual Control. That is, the duty of soldiers on LAC is not easy. Especially when this duty is in areas like Galvan Valley of Ladakh. Here the soldiers have to deal with dual worlds. On the one hand, provocations due to the conspiracies of the trickster China, and on the other, the difficulties of nature.