आज से सेना के तीनों अंगों के संयुक्त अभ्यास 'भारत शक्ति' की शुरुआत हो रही है. राजस्थान के पोखरण में इसका आयोजन किया जा रहा है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पल के गवाह बनेंगे. पोखरण में आज मेड इन इंडिया की भी झलक दिखेगी. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.
The joint exercise 'Bharat Shakti' of the three parts of the Army is starting today. It is being organized in Pokhran, Rajasthan. Prime Minister Narendra Modi will witness this moment. Watch the video to know more.