scorecardresearch

Jupiter Transit 2025: बृहस्पति का महापरिवर्तन, 8 साल तक होंगे नकारात्मक प्रभाव? देश-दुनिया और राशियों पर क्या होगा असर

बृहस्पति देव का 15 मई 2025 को होने वाला मिथुन राशि में प्रवेश अगले आठ वर्षों तक देश दुनिया पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा और यह प्रभाव अधिकांशतः नकारात्मक रहने की संभावना है, जैसा कि कहा गया, "अगले आठ वर्ष तक देश दुनिया पर भयंकर प्रभाव डालेंगे और ज्यादातर ये प्रभाव नकारात्मक यानी नेगेटिव दिखाई दे रहा है." इस दौरान दुनिया भर में अशांति, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक उठापटक और बीमारियों में वृद्धि हो सकती है. यह परिवर्तन विभिन्न राशियों को भी 15 मई से 19 अक्टूबर तक विशेष रूप से प्रभावित करेगा.