scorecardresearch

Kamikaze Drone: आसमान का योद्धा और निशाना अचूक! कामिकेज ड्रोन से उड़ेगी दुश्मन देशों की नींद, जानिए

आज दुनिया का हर देश अपनी ढोन शक्ति को बढ़ाने में जुटा है, जिसमे भारत भी शामिल है. भारतीय सेना के बेड़े में ऐसे हवाई योद्धाओं की फौज खड़ी हो चुकी है, जिन्हें खुद की परवाह नहीं. वो तो बस मिशन पूरा करने के लिए बने है, चाहे इसके लिए खुद की आहुति ही क्यों ना देनी पड़े. हिंदुस्तान के ड्रोन शक्ति के बारे में आपको तहसील से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको भारत के एक जिगरी यार कि उस ड्रोन पावर से रूबरू कर वाते हैं जिसने तुर्किये की नींद उड़ा दी है. तुर्किए के सबसे ताकतवर बेरकतार ड्रोन को चुनौती देने वाला महायोद्धा तैयार हो रहा है. इसकी नीव ग्रीस की धरती पर रखी जा चुकी है. दरअसल ग्रीस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कहा जा रहा है की हैलैनिक एयरोस्पेस इंडस्ट्री अर्किटस टू ड्रोन के विकास की घोषणा कर रही है. जानिए इसके बारे में