सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा चल रही है जिसमें देशभर से भोले के भक्त हरिद्वार की ओर जा रहे हैं. इस यात्रा में इस साल 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. गाजियाबाद पुलिस ने हरिद्वार से 1400 लीटर गंगाजल लेकर 20-20 लीटर के जरीकेन में रूट के थानों और आसपास के थानों में रखा है ताकि खंडित कांवड़ के लिए गंगाजल मुहैया कराया जा सके.