scorecardresearch

Kapil Sharma Journey: पिता की मौत और 500 रुपये की नौकरी से कॉमेडी किंग बनने तक का सफर, जानिए कपिल शर्मा का सफरनामा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किस को प्यार करूँ 2' आगामी 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। गुड न्यूज़ टुडे के शो 'बंदे में है दम' में अपने संघर्ष को याद करते हुए कपिल शर्मा ने कहा, 'मैंने कोका कोला में काम किया है मैम, फिर मैंने एसटीडी पीसीओ... कपड़ों की फैक्ट्री में मैं छोटे छोटे काम करता रहा हूँ।' रिपोर्ट में बताया गया है कि 2004 में पिता की कैंसर से मौत के बाद कपिल ने परिवार की जिम्मेदारी संभाली और लाफ्टर चैलेंज से सफलता की उड़ान भरी।