करवा चौथ के पावन पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन 16 शृंगार का विशेष महत्व होता है. 16 शृंगार न केवल महिलाओं की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि उनके सौभाग्यवती होने का प्रमाण भी है. एक विशेषज्ञ के अनुसार, '16 शृंगार नौ के नौ ग्रहों को इम्पैक्टफुल कर देता है.' बिंदी, सिंदूर, खुशबू, पायल, बिछिया, अंगूठी, काजल, मंगलसूत्र, चूड़ियां, बाजूबंद और कमरबंद जैसे तत्व 16 शृंगार का हिस्सा हैं. चांदी की बिछिया को शुभ माना जाता है, जबकि सोने को पैरों में पहनने से मना किया गया है.