देश भर में सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया. इस वर्ष 200 साल बाद बने सर्वार्थ सिद्धि और शिव योग के कारण यह पर्व विशेष रहा. कार्यक्रम में दिल्ली की बीजेपी नेता रेखा गुप्ता के आवास से लेकर जयपुर, नोएडा और गाजियाबाद के आयोजन दिखाए गए. विशेषज्ञों ने व्रत के वैज्ञानिक और ज्योतिषीय पहलुओं पर चर्चा की, जिसमें शुक्र कनेक्शन भी शामिल था. एक महिला ने सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट अमन गुप्ता से महंगे मेहंदी अनुभव को साझा किया. ज्योतिषियों ने इस दुर्लभ संयोग में पूजा के महत्व और अखंड सौभाग्य के वरदान पर प्रकाश डाला.