अखंड सौभाग्य का महापर्व करवा चौथ देशभर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर GNT के खास शो में ज्योतिष विशेषज्ञ राज मिश्रा और वान्या आर्या ने इस व्रत के महत्व और इससे जुड़े शुभ संयोगों पर विस्तार से चर्चा की. इस वर्ष करवा चौथ पर शिव योग, बुध-शुक्र का राशि परिवर्तन, चंद्रमा का अपनी उच्च राशि वृष में होना, सिद्धि और शिववास जैसे कई दुर्लभ महासंयोग बने, जिन्होंने इस व्रत को और भी फलदायी बनाया. विशेषज्ञों ने बताया कि यह व्रत पति-पत्नी के बीच प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक है. चर्चा में सरगी, पूजा की थाली, चंद्र-अर्घ्य की संपूर्ण विधि, 16 शृंगार का महत्व और कथा का समय जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया.